कुछ विज्ञान की बातें………
ध्वनि की गति 1 घंटे में 1200 किलोमीटर एवं प्रकाश की 1 सेकेंड में 3 लाख किलोमीटर होती है …
याद रखने का ट्रिक :-
“घड़ी में दर्जन सौ आवाज
पल में तीन लाख प्रकाश ”
प्रकाश की किरणें बिना माध्यम के भी गतिशील होती है वे शून्य में भी गति करती हैं. प्रकाश की गति 1 सेकेंड में 299792.5 किमी हैं. ध्वनि तरंगे बिना माध्यम के गतिशील नहीं हो सकती हैं.अतः शून्य में ध्वनि का अस्तित्व नहीं हैं.ध्वनि तरंग की गति केवल 330 मीटर प्रति सेकेंड होती हैं. माध्यम के अनुसार ध्वनि की गति बढ़ती घटती रहती हैं.वायु की अपेक्षा पानी में ध्वनि की गति 5 गुनी हो जाती हैं और ठोस में पानी से भी तीन गुनी अधिक. प्रकाश और ध्वनि की गति के कारण ही आकाशीय बिजली की चमक पहले दिखाई देती हैं और कड़क बाद में .